Thursday 7 September 2017

भारत ने किया सबसे घातक हथियार का परिक्षण ..अब चीन के किसी भी मिसाइल से डरने की कोई जरुरत नहीं



भारत को जल्द ही रूस से एस 400 एयर डिफेन्स सिस्टम ' ट्रायम्प ' हासिल हो जाएगी |
भारतीय वायुसेना ने रूस में एस मिसाइल सिस्टम का सफल परिक्षण पूरा कर लिया जो ;जो दुसमन के वायु क्षेत्र में 400 किमी तक लड़ाकू व निगरानी विमानों ,क्रूज मिसाइलो और ड्रोन को मर गिरा सकता है | अब रक्षा मंत्रालय सौदे को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया सुरु करेगा सूत्रों के अनुसार वायु सेना ने दो बार इसका सफल परिक्षण ककिया है जिसके संतोस जनक परिणाम देखने को मिले है |अब रक्षा मंत्रालय रोसोबोरोनेक्स्पोर्ट के साथ सौदे की अंतिम दौरे की वार्ता सुरु करेगा |अभी इसके कीमत का भी मसला है |रूस की सरकारी एजेंसी रोसोबोरोनेक्स्पोर्ट ही दूसरे से रक्षा का सौदा संभालती है | 

Labels: ,

Thursday 24 August 2017

ये एप्स कर रहे थे फोन से डेटा चोरी ..गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया कही आपके फ्हों में तो नहीं है ये इन्स्टाल


हाल के दिनों में पर्सनल डेटा कि चोरी तेजी से बढ़ी है इसको ध्यान में रखते हुए गूगल ने एक एतिहासिक फैसला लिया है | गूगल ने लगभग 500 अप्लिकेसन को बंद कर दिया है |गूगल ने इन एप्लीकेसन को बंद करने के पीछे जो कारण बताया है वो बहुत ही हैरान  करने वाला है |

गूगल ने कहा कि ये एप्स एक खास  तरह के साफ्टवेयर का इस्तमाल कर रही थी जिसके द्वारा ये बिना यूजर के अनुमति के ही उसका डाटा चुरा रही थी इसका खुलासा लुकआउट के द्वारा किया गया है जिसके बाद गुगल ने एक बड़ी कार्यवाही कि और 500 एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है |

गूगल के इस फैसले के बाद एप्स निर्मातावो में एक कदा संदेस जायेगा कि भूल कर भी वो दुबारा ऐसी कोसिस न करे |

Labels:

Sunday 30 July 2017

गूगल ने क्यों इस बेहतरीन फीचर को वापस लिया ...

गूगल ने अब ये क्या किया  अपने डेस्कटॉप से इंस्टेंट सर्च फीचर वापस ले लिया है। google  ने instant  सर्च का फीचर 2010 में जोड़ा था। लेकिन अब कंपनी ने इस feature  को बंद करने का निर्णय लिया है।

क्या हैं इंस्टेंट सर्च 
 click heare

desktop  पर गूगल में कोई भी शब्द search  करने पर नीचे drop down  मेन्यु में संबंधित सुझाव option इंस्टेंट सर्च फीचर कहलाते हैं। इससे यूजर का समय  बचता था  लेकिन कंपनी का कहना है कि 2015 से डेस्कटॉप  से इंस्टेंट सर्च फीचर का इस्तेमाल बहुत हि कम हो रहा था।
यही कारण  है कि 2015 से मोबाइल पर ज्यादा सर्च होने की कारण  से इस फीचर को बंद करने का  निर्णय  लिया गया है। 

Labels: