Sunday 30 July 2017

गूगल ने क्यों इस बेहतरीन फीचर को वापस लिया ...

गूगल ने अब ये क्या किया  अपने डेस्कटॉप से इंस्टेंट सर्च फीचर वापस ले लिया है। google  ने instant  सर्च का फीचर 2010 में जोड़ा था। लेकिन अब कंपनी ने इस feature  को बंद करने का निर्णय लिया है।

क्या हैं इंस्टेंट सर्च 
 click heare

desktop  पर गूगल में कोई भी शब्द search  करने पर नीचे drop down  मेन्यु में संबंधित सुझाव option इंस्टेंट सर्च फीचर कहलाते हैं। इससे यूजर का समय  बचता था  लेकिन कंपनी का कहना है कि 2015 से डेस्कटॉप  से इंस्टेंट सर्च फीचर का इस्तेमाल बहुत हि कम हो रहा था।
यही कारण  है कि 2015 से मोबाइल पर ज्यादा सर्च होने की कारण  से इस फीचर को बंद करने का  निर्णय  लिया गया है। 

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home