Thursday 24 August 2017

ये एप्स कर रहे थे फोन से डेटा चोरी ..गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया कही आपके फ्हों में तो नहीं है ये इन्स्टाल


हाल के दिनों में पर्सनल डेटा कि चोरी तेजी से बढ़ी है इसको ध्यान में रखते हुए गूगल ने एक एतिहासिक फैसला लिया है | गूगल ने लगभग 500 अप्लिकेसन को बंद कर दिया है |गूगल ने इन एप्लीकेसन को बंद करने के पीछे जो कारण बताया है वो बहुत ही हैरान  करने वाला है |

गूगल ने कहा कि ये एप्स एक खास  तरह के साफ्टवेयर का इस्तमाल कर रही थी जिसके द्वारा ये बिना यूजर के अनुमति के ही उसका डाटा चुरा रही थी इसका खुलासा लुकआउट के द्वारा किया गया है जिसके बाद गुगल ने एक बड़ी कार्यवाही कि और 500 एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है |

गूगल के इस फैसले के बाद एप्स निर्मातावो में एक कदा संदेस जायेगा कि भूल कर भी वो दुबारा ऐसी कोसिस न करे |

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home