Thursday 7 September 2017

भारत ने किया सबसे घातक हथियार का परिक्षण ..अब चीन के किसी भी मिसाइल से डरने की कोई जरुरत नहीं



भारत को जल्द ही रूस से एस 400 एयर डिफेन्स सिस्टम ' ट्रायम्प ' हासिल हो जाएगी |
भारतीय वायुसेना ने रूस में एस मिसाइल सिस्टम का सफल परिक्षण पूरा कर लिया जो ;जो दुसमन के वायु क्षेत्र में 400 किमी तक लड़ाकू व निगरानी विमानों ,क्रूज मिसाइलो और ड्रोन को मर गिरा सकता है | अब रक्षा मंत्रालय सौदे को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया सुरु करेगा सूत्रों के अनुसार वायु सेना ने दो बार इसका सफल परिक्षण ककिया है जिसके संतोस जनक परिणाम देखने को मिले है |अब रक्षा मंत्रालय रोसोबोरोनेक्स्पोर्ट के साथ सौदे की अंतिम दौरे की वार्ता सुरु करेगा |अभी इसके कीमत का भी मसला है |रूस की सरकारी एजेंसी रोसोबोरोनेक्स्पोर्ट ही दूसरे से रक्षा का सौदा संभालती है | 

Labels: ,

Thursday 3 August 2017

हमारा सामान तो पुरे भारत में बिकता है ..भारत हमारा क्या बिगड़ेगा


चीन के president सी जिनपिंग आज कल फिर खबरों में आ गए है इसका कारण है उनका विवादित बोल हाल में ही उन्होंने अपने देस्वसियो को सम्भोधित करते हुवे कहा कि अगर चीन अपना सामान भारत में बंद कर दे तो पूरा देस त्राहिमाम करने लगेगा |

| लेकिन हम उनसे कहना  चाहते है कि भारत के उतने बुरे दिन भी नहीं है कि भारत त्राहिमाम करेगा 
आज भारत हर क्षेत्र  में आगे बढ़ रहा है . और जल्द ही वह अन्य देशो से भी आगे होगा  जहा तक चीन कि बात है  भारत में व्यक्ति चीनी प्रोडक्ट को खरीद लेता है .पर यह भी सत्य है कि वो कहता है ये ख़राब जल्दी हो जायेगा | 
दोकलाम विवाद के बाद भारत के लोगो में चीनी प्रोडक्ट का तेजी से बहिस्कार हो रहा है और लोग अक दुसरे से चीनी प्रोडक्ट को न खरीदने कि अपील कर रहे है 

Labels:

Sunday 30 July 2017

शी जिनपिंग::हमारे देस कि सेना में भारत जैसे कई देसों को सँभालने कि छमाता है ..


चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को पीएलए के 90वें स्थापना दिवस पर आयोजित परेड का निरीक्षण करते हुए कहा कि सेना में सभी शत्रुओ को  मात देने का साहस एवं क्षमता है। शी ने कहा कि पीएलए को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी  के निरपेक्ष नेतृत्व का सख्ती से पालन करना चाहिए और  जहां पार्टी कहे वहां मार्च करना चाहिए। इस अवसर  पर चीने अपने सबसे खतरनाक  हथियारों का प्रदर्शन किया।

शी सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के प्रमुख हैं जिनके पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना पीएलए का पूर्ण नियंत्रण है। उन्होंने कहा, मुझे पूरा  विश्वास है कि हमारी वीर सेना में सभी शत्रुओ  को मात देने का पराक्रम  है। शी के भाषण में सिक्किम भाग  के डोकालाम में भारत और चीनी सैनिकों के मध्य  एक महीने से चल रहे तनाव  का कहीं कोई उल्लेख नहीं रहा। उनका यह वक्तव्य  ऐसे वक्त  में आया है जब उनके विदेश एवं रक्षा मंत्रालयों ने भारत पर चीनी क्षेत्र के डोकलाम में अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है और आधिकारिक मीडिया में भारत के इस कदम के खिलाफ एक अक्रामक अभियान चलाया जा रहा है।

सैन्य वस्त्र  पहने 64 वर्षीय शी एक खुली गाड़ी  में सैनिको के सामने से गुजरे  शी ने समारोह में अपने 10 मिनट के भासड में कहा कि  हमारी सेना में मजबूत सेना के निर्माण में एक नया अध्याय लिखने और चीनी राष्ट्र के कायाकल्प के स्वप्न को साकार करने एवं विश्व शांति की सुरक्षा के लिए एक नया योगदान करने का साहस है।

इससे पहले  शी ने इनर मंगोलिया के झूरिहे में चीनी सेना के सबसे बड़े बेस पर भव्य सैन्य परेड का निरीक्षण किया जिसमें सेना और वायुसेना ने अपने अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन किया। इसमें वह नया टैंक भी शामिल था जिसका इस्तेमाल हाल ही में भारतीय सीमा के पास उंचाई वाले इलाके में युद्धाभ्यास के लिये किया गया था।

शी ने अपनी  सेना से कहा कि अपनी लड़ाकू क्षमता एवं राष्ट्रीय रक्षा के आधुनिकीकरण में और सुधार करें और साथ ही राष्ट्रीय रक्षा एवं सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण भी करें। अमेरिका सेना के बाद चीनी सेना का दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा रक्षा बजट (152 अरब अमेरिकी डालर)  है। पीएलए की स्थापाना एक अगस्त 1927 को कि गयी थी  जब माओ त्सेतुंग के नेतृत्व में  सत्तारूढ़ सीपीसी ने उनके राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन को आगे बढ़ाया था।

Labels: