Saturday 12 August 2017

भारत सिक्किम और अरुणाचल प्रदेस को किया सेना के हवाले




नयी दिल्ली | हांल ही  में चीनआरा बार बार मिल रही धमकियों को ध्यान में  रखते हुए भारत सरकार  ने एक एतीहसिक फैसला लिया है |रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सिक्किम  और अरुणाचल  प्रदेस  तक कि सीमा पर सैनिको कि संख्या बढा दी है  सरकार का साफ कहना है कि हमारी सेना दोकलम से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी |
एक वरिसठ अधिकारी ने बताया है कि सिक्किम से अरुणाचल प्रदेस तक कि 1400 कि मी तक कि पूरी सीमा पर सैनिको कि तैनाती कि जा रही है क्योकि सिक्किम और  अरुणाचल परदेस भारत कि सुरक्षा कि द्रस्टी से बहुत महत्वपूर्ण है

हर स्थति से निपटने को तैयार भारत :अरुण जेटली 

दोकलम विवाद पर अरुण जेटली ने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा करने और हर स्थति से निपटने को  तैयार है


0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home