Thursday 31 August 2017

Doklam matter

  Is samye hamre desh me dokalam per bahut bat ho rhi hai jo nepal ka ek sthan hain per china ek road banana chahta hai jake dvara vah Bhart ko gher sake parntu vartman Bhart sarkar ne is mudde ko gambhirta se lete huye iska datkar mukabla kiya or china ke samjane or youdh tak ki dhamki se bhi nhi dara . Dokalam ke Nepal or Bhart ke antrik suraksha ke liye bahut ahm jagh hai kyoki ager china yaha per road bana leta to jab bhi Bhart or china me youdh hota to vah ish raste se apne hathiyar or tope asani lakar Bhart ke poorvi bhag ko Bhart se alag kar deta jisse Bhart ka vaha se connection toot jata jo Bhart ke liye ek bhut badi hani hoti . Is matter per Bhart jis tarah se adig khada rha tatha jis sahas se is musibat ka samna kiye vah sarahniy hai. Is kadam ke Bhart ke padosi deso ko bhi yah sandesh gaya ki aham mauko per Bhart unki sahayta kar sakta hai tha unki suraksha bhi kar sakta .
  China ki Bhart ko gher ne ki jo neet thi us per mat khane se use bhi yah ahsas ho gaya hai ki Bhart ab 1972 vala Bhart nhi hai. Is vijay ke karan Bhart ki antarrashtriy star per majbuti prakat huyi hai. Un ne bhi mana hai ki ab Bhart dakshin asia ki maha shakti ke roop me china ke samne khada hai.
    China ne mat khane ke baad kutnitik taur per doono desho ne apni sena ko pichhe karne ka faisla bahut achha hai isse dono deso ki mitrata bani rhaigi or ek youdh se bacha ja sakega kyoki youdh se kisi ko koi faida nhi hota blki nuksan hi hota or vartman samy me youdh bahut hi vinasak hoga.
   Abhi khush dino me BIRCS ka samelan china me hai jisme Bhart or China ke madhy batcheet hone ki sambhavna hai jis per doono desh fir se dosti ka hath badana chahege .

Thursday 24 August 2017

ये एप्स कर रहे थे फोन से डेटा चोरी ..गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया कही आपके फ्हों में तो नहीं है ये इन्स्टाल


हाल के दिनों में पर्सनल डेटा कि चोरी तेजी से बढ़ी है इसको ध्यान में रखते हुए गूगल ने एक एतिहासिक फैसला लिया है | गूगल ने लगभग 500 अप्लिकेसन को बंद कर दिया है |गूगल ने इन एप्लीकेसन को बंद करने के पीछे जो कारण बताया है वो बहुत ही हैरान  करने वाला है |

गूगल ने कहा कि ये एप्स एक खास  तरह के साफ्टवेयर का इस्तमाल कर रही थी जिसके द्वारा ये बिना यूजर के अनुमति के ही उसका डाटा चुरा रही थी इसका खुलासा लुकआउट के द्वारा किया गया है जिसके बाद गुगल ने एक बड़ी कार्यवाही कि और 500 एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है |

गूगल के इस फैसले के बाद एप्स निर्मातावो में एक कदा संदेस जायेगा कि भूल कर भी वो दुबारा ऐसी कोसिस न करे |

Labels:

Saturday 19 August 2017

तो इनकी थी साजिस इस हादसे के पीछे


मुजफ्फरनगर रेल हादसा के 24 घंटे से ज्यादा  समय हो गया है वहा घटित यह घटना ने पुरे देस का ध्यान अपनी तरफ खीचा और पुरे24 घंटे यह घटना सुर्खियों में छाई  रही |लेकिन इन 24 घंटे में जितनी भी कार्यवाही हुयी वो संतोस जनक नहीं थी क्योकि वहा डिब्बो में फसे कुछ यात्रियों को आसानी से निकल लिया गया पर बहोत से यात्री ट्रेन में घंटो बचाव दल के इंतजार में बैठे रहे |क्योकि उनके कोच का दरवाजा  बुरी तरह बंद था |

कई घंटे बिट जाने के बाद भी उन्हें नहीं  निकाला गया इसका मुख्य कारण था कि वह जरुरी सामान वहा नि पहुच पाए जो  वहा होना चाहिए था  |हमारे देस में ये घटना नइ बात नहीं है कई घटनाये हुई पर हमें अभी तक उनसे सबक नहीं लिया है |जबकि हमारे पास ऐसी तयारी होनी चाहिए थी जो इस प्रकार कि घटना में तुरंत रेस्क्यू करे 


इस घटना के मुख्या कारण रेलवे कि लापरवाही निकल कर सामने आ रही  है क्योकि यदि उस ट्रैक पर कम चल रहा था तो ड्राईवर को इसकि जानकारी होनी चाहिए थी जो उसको नहीं थी जिसके कारण इतनी बड़ी घटना हो गयी

Labels:

uttar prades scholarship online form 2017 (upscholarshiponline form)

Social Welfare Department Uttar Pradesh

Pre Matric | Post Matric | Dashmottar Scholarship 2017

Application Fee

  • General / OBC : Rs. 0/-
  • SC / ST  : Rs. 0/-
  • Ph Candidates: Rs. 0/-

Course Available 

  • All Uttar Pradesh Domicile Candidates are Enrolled in Session 2017-2018 in any Courses of Class 9 to UG, PG, Diploma Courses, Certificate or any Exam are Filled the Scholarship Form

Payment Mode

  • No Application Fee For All Candidates Only Complete Full Online Application Form.

Important Dates

CoursesOnline Application StartLast Date Of Apply OnlineLast Date Of Complete FormLast Date for Submit Hard Copy To Institute
Class 9th-10th01 July 201728 September 201728 September 201704 October 2017
Class 11th-12th01 July 201728 September 201728 September 201704 October 2017
Other Courses (Dashmottar)01 July 201701 November 201701 November 201707 November 2017

Eligibility

  • Comicile in Uttar Pradesh.
  • Enrolled with School, College, Institute or University.
  • Pre Matric Class 9 : Passed Class 8 Exam and Enrolled in Class 9.
  • Pre Matric Class 10 : Passed Class 9 Exam and Enrolled in Class 10.
  • Post Matric 11 : Passed Class 10 Exam and Enrolled in Class 11.
  • Post Matric 12 : Passed Class 11 Exam and Enrolled in Class 12.
  • Dashmottar : Enrolled in any UG, PG, Diploma Certificate Examination.

Document Required Fresh Candidate

  • Last Qualifying Exam Mark Sheet, Cast Certificate, Income Certificate, Bank Pass Book, Fee Receipt No., Annual None Refundable Amount, Enrolled No., Aadhar Card, Latest Passport Size Scan Photo.
  • For Renewal Candidates : Please Use Last Year Registration No. to Login to Renewal Section and Enter the Fresh Details.

How to Apply

  • Fresh Candidates : Those Candidates are Enrolled in this Year Or Not Filled the Scholarship Form in Last Year are Registered Yourself to as a Fresh Candidates.
  • Renewal Candidates : Those Candidates are Enrolled in Previously Year and Required to Re Fill the Scholarship Form in this Year Please Use a Renewal Candidates.
  • Please Collect all Documents Before Apply Online.
  • If You Have don't Know Annual Non Refundable Amount Kindly Contact to Enrolled College.
  • After the Complete the Application Process Submit the Form within 3 Days Complete Form.
  • For More Details Read the Full Instruction.

IMPORTANT LINKS

Apply Online For All Category Candidates

Click Here

Candidates Login (Fresh & Renewal)

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here





Labels:

Thursday 17 August 2017

गौऊ सेवक ही गौऊ हत्यारे है :किरण यादव


आज कल फेसबुक पर बिहार कि किरण यादव लालू यादव से भी ज्यादा फेमस हो गयी है इसका कारण है कि वो सर्कार के ऊपर लेख लिखती है और वो सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती है उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि यदि वो अपने पोस्ट में एक hii भी लिख दे तो उन्हें हजारो like मिल जाते है |और लोग उन्हें हाथो हाथ सेयर करते है
 किरन यादव ने हल में एक पोस्ट लिखा है कि ,हिंदुस्तान में फेसबुक पर गोहत्या के नाम राजनीती करने वाले लोग असल में क्या करते है वो कहती है कि ये लोग दिन में तो राजनीती करते है .पर रत को यही लोग उसी गो मांस को पैसे लेकर गुजरात से लेकर महारास्ट्र में बेचते है

किरण यादव आजकल अपने एक विवादित लेख कि वजह से सुर्खियों में है उन्होंने अपने लेख में लिखा कि यदि भारत को महान  देस बनाना है तो भारत का प्रधानमंत्री कोई मुस्लिम होना चाहिए यदि ऐसा होता है तो पूरा देस फिर से एक बार सोने कि चिड़िया बन जायेगा | इसके पीछे  का तर्क उन्होंने ये दिया कि भारत ४०० साल से भी अधिक समाया तक मुस्लिमो के सासन में रहा तब वो कितना सम्रध था |

वैसे किरण यादव कुछ भी कहे वो हमेसा अपने आप को भाजपा  और आर एस एस के विरोधी के तौर पर जनि जाती ही क्योकि उन्होंने हमेसा सरकर के फैसलों का विरोध किया है चाहे वो नोटबंदी हो या जीएसटी
  उन्होंने तो राष्टपति रामनाथ कोविंद तक को नहीं छोडा |
 हम उनके बयान को ज्यादा प्राथमिकता नहीं देते है क्योकि उनके बयांन का कोई अर्थ नहीं निकलता है ..उनके कई विचार ऐसे भी जो यदि आप हिन्दू संप्रदाय के है तो आपको बिलकुल ही अच्छा नि लगेगा :इसलिए हमने उनके इन विचारो को सामिल नहीं किया है
  

Labels:

Tuesday 15 August 2017

डाक्टर कफील ने क्लिनिक पर लगाया ताला ...सारे प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले डाक्टर गायब



गोरखपुर :डाक्टर कफील  की मुश्किले बढ़ने लगी है ,डो दिन पहले तक बच्चे को गोद में लेकर मानवता कि मिसाल बने डॉ. कफील नर्सिंग होम में ताला बंद कर भूमिगत हो गए है वहा भरति मरीजो को डिस्चार्ज कर दिया गया है | सोमवार कि सुबह नर्सिंग होम और  क्लिनिक पर ताला  बंद देखकर हैरान हो गया है |
    मेडिकल कालेज में 100 बीएड के इन्सेफेलैटीस के हेड रहे डा कफील के प्राइवेट प्रैक्टिस का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने टूल पकड़ लिया |इसके बाद डा कि एक विदु सोशल मीडिया पर विरल हो गयी जिसमे वह बच्चो को बचाते नजर आ  रहे है इस पर उनकी खूब तारीफ हुयी थी  लेकिन इसके मामला बिगड़ता चला गया |रविवार को वो गोरखपुर आ गए सी एम्  योगी आदित्य नाथ ने उन्हें अपने पद से हटा दिया |सी एम् योगी ने प्राइवेट प्रेक्टिस करने वालो के खिलाफ FIR दर्ज करने का अदेस दिया है इसके बाद से कफील का अस्पताल बंद था |अब ऐसा लग रहा है कि डाक्टर कफील के खिलाफ बड़ी कार्यवाई हो सकती है  

Labels:

Monday 14 August 2017

धारा 370, 35A हटा तो कोई भी जम्मू कश्मीर में कदम नहीं रख पायेगा :उमर अब्दुल्ला


जम्‍मू-कश्‍मीर हमारे देस का एक अभिन्न अंग है पर यह एक  विरोधाभास है या कहे कि हमारा दुर्भाग्य है कि इस प्रदेस को कुछ ऐसे विसेसा अधिकार दे दिए गए है जिसको देख कर लगता है कि ये भारत का राज्य न होकर एक अलग देस  है इस लेख में हम आपको उस विसेसा अधिकार के बारे में बताएँगे |पर इसको जानने से पहले आपको यह जन लेना चाहिए कि आज इसको लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा |

उमर अब्दुल्ला ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि " यदि आर्टिकल 35a और धारा 370 यहाँ से हटा तो यहाँ के लोगो को रोजगार नहीं मिलेगा लोग नोकरी को तरस जायेंगे " उमर अबुदुल्ला का ये सब कहने के पीछे एक राजनितिक साजिस थी जिससे वो  अपना वर्चस्व वहा के लोगो में बनाये रखे |और लोगो में उनके प्रति आकर्षण बढ़े |

असल बात यह है कि वहा के नेता चाहते ही नहीं है कि वहा के लोग विकास करे |इसलिए वो लोग लोगो को भड़काते है|अब हम आपको बताते है की धरा 35 a  क्या है

धारा 35 A कि पूरी जानकारी 

आपको जानकर हैरानी होगी कि संविधान की किताबों में न मिलने वाला अनुच्छेद 35A जम्मू-कश्मीर की विधान सभा को यह अधिकार देता है कि वह 'स्थायी नागरिक' की परिभाषा तय कर सके. दरअसल, संविधान के अनुच्छेद 35A को 14 मई 1954 में राष्ट्रपति के आदेश से संविधान में जगह मिली थी. संविधान सभा से लेकर संसद की किसी भी कार्यवाही में, कभी अनुच्छेद 35A को संविधान का हिस्सा बनाने के संदर्भ में किसी संविधान संशोधन या बिल लाने का जिक्र नहीं मिलता है. अनुच्छेद 35A को लागू करने के लिए तत्कालीन सरकार ने धारा 370 के अंतर्गत प्राप्त शक्ति का इस्तेमाल किया था.

क्या है पूरी धारा

अनुच्छेद 35A से जम्मू-कश्मीर सरकार और वहां की विधानसभा को स्थायी निवासी की परिभाषा तय करने का अधिकार मिलता है. इसका मतलब है कि राज्य सरकार को ये अधिकार है कि वो आजादी के वक्त दूसरी जगहों से आए शरणार्थियों और अन्य भारतीय नागरिकों को जम्मू-कश्मीर में किस तरह की सहूलियतें दे अथवा नहीं दे.

कब लगाई गई थी  

14 मई 1954 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने एक आदेश पारित किया था. इस आदेश के जरिए भारत के संविधान में एक नया अनुच्छेद 35A जोड़ दिया गया.

नहीं खरीद सकते जमीन

बहुत कम लोगों को पता है कि अनुच्छेद 35A, धारा 370 का ही हिस्सा है. इस धारा की वजह से कोई भी दूसरे राज्य का नागरिक जम्मू-कश्मीर में ना तो संपत्ति खरीद सकता है और ना ही वहां का स्थायी नागरिक बनकर रह सकता है.


जम्‍मू-कश्‍मीर का संविधान
1956 में जम्मू कश्मीर का संविधान बनाया गया था. इसमें स्थायी नागरिकता को परिभाषित किया गया है.
इस संविधान के मुताबिक स्थायी नागरिक वो व्यक्ति है जो 14 मई 1954 को राज्य का नागरिक रहा हो या फिर उससे पहले के 10 वर्षों से राज्य में रह रहा हो. साथ ही उसने वहां संपत्ति हासिल की हो.
लड़कियों के अधिकार
अनुच्छेद 35A के मुताबिक अगर जम्मू-कश्मीर की कोई लड़की किसी बाहर के लड़के से शादी कर लेती है तो उसके सारे अधिकार खत्म हो जाते हैं. साथ ही उसके बच्चों के अधिकार भी खत्म हो जाते हैं.
क्‍यों उठी हटाने की मांग
इस अनुच्छेद को हटाने के लिए एक दलील ये दी जा रही है कि इसे संसद के जरिए लागू नहीं करवाया गया था. दूसरी दलील ये है कि देश के विभाजन के वक्त बड़ी तादाद में पाकिस्तान से शरणार्थी भारत आए. इनमें लाखों की तादाद में शरणार्थी जम्मू-कश्मीर राज्य में भी रह रहे हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार ने अनुच्छेद 35A के जरिए इन सभी भारतीय नागरिकों को जम्मू-कश्मीर के स्थायी निवासी प्रमाणपत्र से वंचित कर दिया. इन वंचितों में 80 फीसद लोग पिछड़े और दलित हिंदू समुदाय से हैं. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में विवाह कर बसने वाली महिलाओं और अन्य भारतीय नागरिकों के साथ भी जम्मू-कश्मीर सरकार अनुच्छेद 35A की आड़ लेकर भेदभाव करती है.
लोग पहुंचे थे सुप्रीम कोर्ट
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में लोगों ने शिकायत की थी कि अनुच्छेद 35A के कारण संविधान प्रदत्त उनके मूल अधिकार जम्मू-कश्मीर राज्य में छीन लिए गए हैं, लिहाजा राष्ट्रपति के आदेश से लागू इस धारा को केंद्र सरकार फौरन रद्द किया जाए.

Sunday 13 August 2017

अखिलेस का सपोर्टर लिकला गोरखपुर में 30 बच्चो के मौत का कारण



लखनऊ: हाल ही में गोरखपुर में एक घटना घटित हुयी थी जिसमे 30 से ज्यादा बच्चों  कि      बेहद चोकाने वाले ढंग से मौत हो गयी थी इस घटना  ने सभी को हिला के रख दिया था |इस  घटना के घटित होने के बाद योगी सरकार ने जाँच के अदेस दिए जिसके बाद बेहद चोकने वाले परिणाम आ रहे है

सबसे पहले जिस डाक्टर को सभी लोगो ने हीरो कि तरह पेस किया  उसकी हकीकत जानने के बाद लोगो को विस्वास नहीं हो रहां है क्योकि उसके खिलाफ कई मामले निकल के सामने आ रहे है
पहला मामला :  उसके उपर एक मुस्लिम महिला   बलात्कार करने कि बात निकल कर सामने आ  रही है जिसकी जानकारी अस्पताल से मिली है |और बताया जा रहां है कि इस डाक्टर कफील के महिला ने केस भी किया था और इसको सजा भी हुयी है

दूसरा मामला : दूसरा आरोप है कि वह सरकारी अस्पताल में काम करतेये सुबह 9 से रात 9 तक प्राईवेट अस्पताल चलाता  है अब सवाल यह  है कि जब वह पुरे दिन अपने प्राइवेट अस्पताल में रहता है तो सरकारी अस्पताल में क्या करता है |

तीसरा ममला : इसके ऊपर यह भी आरोप है कि इसने इसने cm के चुनाव में अखिलेस यादव का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कोआ तक बता  दिया था इसके ये साबुत है 


चौथा खुलासा : दिल्ली में भी पुलिस   उसे गिरफ्तार कर चुकी  है 2009 में कफील किसी और व्यक्ति का इग्जाम साल्व करता हुवा पकड़ा गया था | उके बाद पुलिस ने उसे गिरफतार कर लिया था



पांचवा मामला : कफील बहुत ही अश्लील व्यक्ति   है हमें  इसकी जानकारी उसके ट्विटर के अकाउंट से मिली है जिसे देखकर आप मही उसके बारे ने अंदाजा लगा सकते है

Labels:

Saturday 12 August 2017

भारत सिक्किम और अरुणाचल प्रदेस को किया सेना के हवाले




नयी दिल्ली | हांल ही  में चीनआरा बार बार मिल रही धमकियों को ध्यान में  रखते हुए भारत सरकार  ने एक एतीहसिक फैसला लिया है |रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सिक्किम  और अरुणाचल  प्रदेस  तक कि सीमा पर सैनिको कि संख्या बढा दी है  सरकार का साफ कहना है कि हमारी सेना दोकलम से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी |
एक वरिसठ अधिकारी ने बताया है कि सिक्किम से अरुणाचल प्रदेस तक कि 1400 कि मी तक कि पूरी सीमा पर सैनिको कि तैनाती कि जा रही है क्योकि सिक्किम और  अरुणाचल परदेस भारत कि सुरक्षा कि द्रस्टी से बहुत महत्वपूर्ण है

हर स्थति से निपटने को तैयार भारत :अरुण जेटली 

दोकलम विवाद पर अरुण जेटली ने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा करने और हर स्थति से निपटने को  तैयार है


Thursday 3 August 2017

हमारा सामान तो पुरे भारत में बिकता है ..भारत हमारा क्या बिगड़ेगा


चीन के president सी जिनपिंग आज कल फिर खबरों में आ गए है इसका कारण है उनका विवादित बोल हाल में ही उन्होंने अपने देस्वसियो को सम्भोधित करते हुवे कहा कि अगर चीन अपना सामान भारत में बंद कर दे तो पूरा देस त्राहिमाम करने लगेगा |

| लेकिन हम उनसे कहना  चाहते है कि भारत के उतने बुरे दिन भी नहीं है कि भारत त्राहिमाम करेगा 
आज भारत हर क्षेत्र  में आगे बढ़ रहा है . और जल्द ही वह अन्य देशो से भी आगे होगा  जहा तक चीन कि बात है  भारत में व्यक्ति चीनी प्रोडक्ट को खरीद लेता है .पर यह भी सत्य है कि वो कहता है ये ख़राब जल्दी हो जायेगा | 
दोकलाम विवाद के बाद भारत के लोगो में चीनी प्रोडक्ट का तेजी से बहिस्कार हो रहा है और लोग अक दुसरे से चीनी प्रोडक्ट को न खरीदने कि अपील कर रहे है 

Labels: